scriptIND vs NED: भारत की ये प्लेइंग 11 उतरेगी नीदरलैंड के खिलाफ, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट | world cup 2023 45th match ind vs ned rahul dravid says no plans to rest players against netherlands | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NED: भारत की ये प्लेइंग 11 उतरेगी नीदरलैंड के खिलाफ, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 45 वां आखिरी लीग चरण का मुकाबला रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में कुछ दिग्‍गज बेंच को आजमाने की बात कर रहे थे। इसको लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है।

Nov 11, 2023 / 08:03 pm

lokesh verma

world-cup-2023-45th-match-ind-vs-ned-rahul-dravid-says-no-plans-to-rest-players-against-netherlands.jpg

भारत की ये प्लेइंग 11 उतरेगी नीदरलैंड के खिलाफ, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट।

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी 45 वां मुकाबला 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल के लिए पहले से क्‍वालीफाई करने वाली टीम इंडिया पर इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में कुछ दिग्‍गज बेंच को आजमाने की बात कर रहे थे। इस पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का साफ कहना है कि नीदरलैंड् के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में खिलाड़ियों को आराम देने और बेंच पर बैठे प्‍लेयर्स को मौका देने का कोई प्‍लान नहीं है।

वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत से अब तक भारतीय टीम सभी विरोधियों पर हावी रही है और टूर्नामेंट में विजय के रथ पर सवार है। भारत अकेली ऐसी टीम हैं, जिसने अभी तक सभी आठ मैचों में आसानी से जीत हासिल की है। हालांकि नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुका है। भारतीय टीम अब आखिरी लीग मैच को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को आसानी से जीतने के इरादे से उतरेगी।

दिग्‍गजों की राय से इत्‍तेफाक नहीं रखते द्रविड़

क्रिकेट जगत के कुछ दिग्‍गजों का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को सभी आठ मैचों में हिस्‍सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ मैच आराम देना चाहिए और बेंच को मौका देना चाहिए, ताकि सेमीफाइनल में जरूरत पड़ने पर वे भी मैच के लिए तैयार रहें। हालांकि राहुल द्रविड़ इस राय से कोई इत्‍तेफाक नहीं रखते हैं। उन्‍होंने कहा है कि खिलाड़ियों को उनके आखिरी मैच के बाद पर्याप्त आराम मिला है।

यह भी पढ़ें

एमसीसी ने किया खुलासा, ये काम करते तो टाइम आउट नहीं होते एंजेलो मैथ्यूज



‘मैच से पहले मिली छह दिन की छुट्टी’

नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि हमें पिछले मैच से छह दिन की छुट्टी मिली थी। इसलिए हम काफी आराम कर चुके हैं और खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं। मैं लेवल बताए बिना बस इतना ही कहूंगा। सेमीफाइनल से पहले हमारे पास एक मैच है। लड़कों को आराम दिया गया है। इसलिए मैं बस इतना ही कहूंगा।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, इन 4 टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NED: भारत की ये प्लेइंग 11 उतरेगी नीदरलैंड के खिलाफ, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो