scriptवर्ल्ड कप 2019: 1992 विश्व कप का इतिहास दोहरा सकती है पाकिस्तान, बन रहे हैं कुछ ऐसे संयोग | World Cup 2019 Pakistan Repeat History of 1992 World Cup | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019: 1992 विश्व कप का इतिहास दोहरा सकती है पाकिस्तान, बन रहे हैं कुछ ऐसे संयोग

World Cup 2019 में आज पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज पाकिस्तान का जीतना जरूरी है।

Jun 26, 2019 / 11:34 am

Kapil Tiwari

Pakistan Cricket Team

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में पाकिस्तान के लिए हालात 1992 वर्ल्ड कप जैसे हो गए हैं। 1992 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया था, ठीक वैसा ही प्रदर्शन पाकिस्तान का विश्व कप 2019 में देखने को मिल रहा है। आज पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान को आज हर हाल में जीत की दरकार रहेगी।

पाकिस्तान के लिए 2019 विश्व कप में 1992 वर्ल्ड कप जैसे कई संयोग बने रहे हैं, जिनसे माना जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम बड़े उलटफेर कर सकती है-:

World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर कर सकता है पाकिस्तान, आंकड़े कर रहे हैं सब बयां

1992 और 2019 में वेस्टइंडीज से ही मिली पहली हार

आपको बता दें कि 1992 विश्व कप में पाकिस्तान को पहली हार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिली थी और 2019 विश्व कप में भी पाकिस्तान को पहली हार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप की तरह ही अगले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। हैरानी वाली बात ये है 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और 2019 विश्व कप में भी पाकिस्तान का तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

 

1992 और 2019 में अजेय न्यूजीलैंड को दी पहली हार

1992 वर्ल्ड कप की तरफ पाकिस्तान 2019 वर्ल्ड कप में भी अपना चौथा और पांचवां मैच हार गया और छठा मैच जीता था। इसके अलावा जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है वो ये कि 1992 में भी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से भिड़ने से पहले एक भी मैच नहीं हारी थी और 2019 वर्ल्ड कप में भी अभी की स्थिति यही है और आज पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। उस वक्त पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट की पहली हार दी थी।

वर्ल्ड कप 2019: भारत से मिली हार के बाद आत्महत्या करने जा रहे थे पाकिस्तान टीम के कोच

पाकिस्तान के लिए स्थितियां एकदम 1992 वर्ल्ड कप जैसी

आपको बता दें कि अब तक 1992 और 2019 के विश्व कप में सफर बिल्कुल वैसा ही रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के पहले 6 मैचों के नतीजे वैसे ही रहे हैं, जैसे 1992 के टूर्नामेंट के पहले 6 मैचों के थे। अब तक खेले 6 मैचों में से 2 में जीत मिली है, जबकि 3 में हार भी मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसा ही हाल बिल्कुल 1992 के सफर में भी रहा है। यहां तक की प्रत्येक मैच का नतीजा भी एक जैसा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2019: 1992 विश्व कप का इतिहास दोहरा सकती है पाकिस्तान, बन रहे हैं कुछ ऐसे संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो