scriptबीमारी को मात देकर लौटीं कप्तान ने तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई लगातार दूसरी जीत | womens t20 tri series india beat west indies to register 2nd win smriti mandhana harmanpreet kaur hits fifty | Patrika News
क्रिकेट

बीमारी को मात देकर लौटीं कप्तान ने तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई लगातार दूसरी जीत

Womens T20I Tri-Series : टीम इंडिया ने त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज को 56 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया था। इस तरह अंक तालिका में भारत आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, चार अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।

Jan 24, 2023 / 12:38 pm

lokesh verma

womens-t20-tri-series-india-beat-west-indies-to-register-2nd-win-smriti-mandhana-harmanpreet-kaur-hits-fifty.jpg

कप्तान ने तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई लगातार दूसरी जीत।

Womens T20I Tri-Series : दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही तीन देशों की महिला त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को रौंदकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। ईस्ट लंदन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रन से परास्त कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया था। इस तरह अंक तालिका में भारत आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, चार अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। जबकि दोनों मैच हारने वाली वेस्टइंडीज शून्य अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि बीमारी के चलते हरमनप्रीत पहला मैच नहीं खेल सकी थीं।

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर महज 111 रन ही बना सकी।

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने 5.5 ओवर में 33 रन की साझेदारी की। यास्तिका 18 रन बनाकर रैमहेरेक का शिकार बनीं। इसके बाद हरलीन देओल भी महज 12 रन बनाकर आउट हो गईं।

स्मृति और हरमनप्रीत ने जड़े अर्धशतक

दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं। बीमारी के चलते पहला मैच नहीं खेल सकीं हरमनप्रीत ने स्मृति मंधाना के साथ मोर्चा संभाला और वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की। स्मृति मंधाना ने टी20 क्रिकेट में अपना 20वां अर्धशतक बनाया तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया। 51 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली तो हरमनप्रीत ने महज 35 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़े – मोहम्मद शमी को बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देना होगा इतना गुजारा भत्ता

शेमाइन ने खेली 47 रन की पारी

वहीं, वेस्टइंडीज की पारी में शेमाइन कैम्पबेल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए तो कप्तान हेली मैथ्यूज ने नाबाद 34 रन बनाए। जबकि एफी फ्लेचर ने नाबाद 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी वेस्टइंडीज की बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी।

यह भी पढ़े – एशिया कप को लेकर एसीसी की बैठक में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव तय

Hindi News / Sports / Cricket News / बीमारी को मात देकर लौटीं कप्तान ने तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई लगातार दूसरी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो