scriptऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज महिला टीम टी-20 चैंपियन | Women's WT20 final: West Indies Women won by 8 wickets | Patrika News

ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज महिला टीम टी-20 चैंपियन

 वेस्टइंडीज महिला टीम ने मैथ्यू और कप्‍तान टेलर की तूफानी पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट हरा दिया और खिताब पर कब्‍जा जमा लिया।

Apr 03, 2016 / 05:58 pm

भूप सिंह

West Indies Team

West Indies Team

कोलकाता। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम ने मैथ्यू और कप्‍तान टेलर की तूफानी पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 8 विकेट हरा दिया और खिताब पर कब्‍जा जमा लिया। मैथ्‍यू ने 45 गेंद पर 6 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। वहीं कप्‍तान टेलर ने 57 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। वेस्टइंडीज महिला टीम पहली बार टी20 चैंपियन बनी हैं।

इससे पहले लगातार चौथे खिताब के लिए प्रयासरत आस्टे्रलियाई महिला टीम ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। एलिस विलानी ने 52 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया। यह अलग बात है कि विलानी ने सिर्फ 37 गेदों पर नौ चौकों की मदद से इतने रन बनाए जबकि जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए कप्तान ने 49 गेंदो का सामना कर आठ चौके लगाए।

आस्टे्रलिया ने 15 रन के कुल योग पर ही एलिसा हिली का विकेट गंवा दिया था। हिली चार रन बना सकीं। इसके बाद विलानी और लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। विलानी के 92 रन के कुल योग पर आउट होने के बाद लेनिंग और एलिस पेरी (28) ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की तेज साझेदारी की। एलेक्स ब्लैकवेल तीन रन बना सकीं जबकि एरिन ऑसबार्न खाता तक नहीं खोल सकीं।

वेस्टइंडीज की ओर से दिएंद्रा डॉटिन ने दो विकेट लिए जबकि अनीसा मोहम्मद और हेले मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली। आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने बीते तीन मौकों पर यह खिताब अपने नाम किया है और अब उनकी नजर चौथे खिताब पर है जबकि कैरेबियाई महिलाएं पहली बार फाइनल में पहुंची हैं।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की कप्तानों ने उन्हीं खिलाडिय़ों पर भरोसा किया है, जिनके साथ उन्होंने सेमीफाइनल मैच जीता था। आस्ट्रेलिया अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

Hindi News / ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज महिला टीम टी-20 चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो