scriptWI vs UGA: युगांडा की कमजोर टीम पावरफुल वेस्टइंडीज को करेगी ढेर, दुनिया देखेगी एक और बड़ा उलटफेर? जानें कहां देखें लाइव मैच | WI vs UGA Live Streaming t20 world cup 2024 west indies vs uganda live telecast details know where to watch in india | Patrika News
क्रिकेट

WI vs UGA: युगांडा की कमजोर टीम पावरफुल वेस्टइंडीज को करेगी ढेर, दुनिया देखेगी एक और बड़ा उलटफेर? जानें कहां देखें लाइव मैच

WI vs UGA Live Streaming in India: गयाना में वेस्टइंडीज और युगांडा की टीमें आमने सामने होंगी और युगांडा इस मैच में बड़ा उलटफेर कर दुनिया को हैरान कर सकती है। जानें कहां भारत में इस मैच को फ्री में लाइव देखें।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 05:08 pm

Vivek Kumar Singh

WI vs UGA
WI vs UGA Live Streaming and Live Telecast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रविवार को तीन मैच होने हैं, जिसमें से पहला मैच वेस्टइंडीज और युगांडा (West Indies vs Uganda) के बीच खेला जाएगा। यह मैच गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। युगांडा पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही है और उन्होंने दो में से एक मैच जीता है। दूसरी ओर मेजबान वेस्टइंडीज को भी पहले मैच में जीत मिली है।
युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले मई के अंत में दक्षिण अफ़्रीका को अपने घर में 3-0 से टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इकलौते अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हराया था। पीएनजी के ख़िलाफ़ मुख्य टूर्नामेंट का पहला मैच उन्होंने जीता जरूर था, लेकिन वे इस दौरान मुश्किल में दिखाई दिए थे। ऐसे में अगर युगांडा थोड़ा बेहतर खेल दिखाती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल कर सकती है।

WI vs UGA Live मैच कहां देखें?

वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs UGA: युगांडा की कमजोर टीम पावरफुल वेस्टइंडीज को करेगी ढेर, दुनिया देखेगी एक और बड़ा उलटफेर? जानें कहां देखें लाइव मैच

ट्रेंडिंग वीडियो