इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से विलियन ओरॉर्की ने 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेजा। सैम आयूब 20 और कप्तान बाबर आजम 5 रन बनाकर उनका शिकार हुए। इसके बाद जब मैच फंसता हुआ दिख रहा था तो उन्होंने इफ्तिखार अहमद को आउट कर पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। ओरॉर्की ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
विलियम के पिता भी थे तेज गेंदबाज
कीवी तेज गेंदबाज का पूरा नाम विलियम पीटर ओरॉर्की है, जिनका जन्म इंग्लैंड के लंदन शहर में 6 अगस्त 2006 को हुआ था। ओरॉर्की के पिता और चाचा भी न्यूजीलैंड की घरेलू टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। ओरॉर्की के पित वेलिंगटन के तेज गेंदबाज थे और दो सीजन इस टीम के लिए खेले। जब विलियम 5 साल के थे, तब उनकी फैमली लंदन से ऑकलैंड आ गई।
न्यूजीलैंड A के लिए कर चुके हैं कमाल
विलियम ने स्कूल टाइम से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और वह 2017-18 में ऑकलैंड टीम की एज ग्रुप के लिए भी खेल चुके हैं। 2021 में उन्होंने पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ न्यूजीलैंड 11 के लिए दो टी20 मैच खेले। मार्च 2023 में न्यूजीलैंड ए के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नेशनल टीम में शामिल किया गया। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड की टीम में चुने गए। विलियम में अब तक दो टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेला है।