प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा होंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समय अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से शुरुआत होनी थी। लेकिन किसी वजह से इसमें देरी हो रही है। चयनकर्ता खिलाड़ियों को चुनने में सोच विचार कर रहे हैं। आप इस कॉन्फ्रेंस को हॉटस्टार और जियो सिनेमा में देख सकते हैं। वहीं टीवी पर आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं।
रोहित शर्मा तो कप्तान होंगे, लेकिन उप-कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा, इसका पता नहीं चल सका है। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना कौशल दिखाया है, लेकिन क्या उनकी चोट की चिंता को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वही जिम्मेदारी दी जाएगी? शुभमन गिल 2024 में श्रीलंका दौरे के लिए उप-कप्तान थे, जबकि इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नामित किए जाने के बाद अक्षर पटेल भी रेस में हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में नहीं हैं। गंभीर के नेतृत्व में पांड्या के उपकप्तान बनने की संभावना कम ही लगती है।