धोनी बोले, फ्रेंचाइजी आधारित गेम के लिए यह बेहद जरूरी
श्रीनिवासन ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे कहा था कि फ्रेंचाइजी अधारित गेम के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है। आप अमरीका में देखिए वहां फ्रेंचाइजी आधारित गेम लंबे समय से चल रहे हैं। वहीं भारत में अभी इसकी शुरुआत हुई है। हालांकि श्रीनिवासन ने साथ में यह भी कहा कि लेकिन इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में हमें जूनियर लेवल पर टीम के साथ काम करने का पहले से अनुभव है। बता दें कि श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के मालिक हैं और इंडिया सीमेंट्स कंपनी के पास ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व है।
श्रीनिवासन बोले, धोनी प्रतिभा पर यकीन करते हैं
एन श्रीनिवासन के साथ महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की कामयाबी के बारे में जो कुछ भी कहा जाता है, वह आंकड़ों पर आधारित है। एक उदाहरण के लिए आप देखिए, हर टी-20 टीम में गेंदबाजी कोच होते हैं। जब टीम किसी के खिलाफ उतरती है तो वह विपक्षी टीम के सारे बल्लेबाजों का वीडियो देखती है। कोच देखते हैं कि सामने वाले कि क्या ताकत और कमजोरी है। लेकिन धोनी इसमें शामिल नहीं होते। वह शुद्ध रूप से सहज प्रतिभा पर विश्वास करते हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि इस बैठक में गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) के साथ मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) हर समय मौजूद होते हैं। हर व्यक्ति अपनी राय देता है, मगर धोनी इसमें शामिल नहीं होते। वह मैदान पर ही खिलाड़ियों को जज करते हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के बारे में मौजूदा वक्त में इतना डेटा उपलब्ध होता है कि डेटा और सहजता के बीच लकीर खींचना आसान नहीं होता।