scriptIPL 2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ एक भी Super Over मैच, जानें इसके नियम और इतिहास | what is super over rules in ipl last super over played in indian premier league and first bowler to bowl super over kamran khan | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ एक भी Super Over मैच, जानें इसके नियम और इतिहास

साल 2020 में 4 बार सुपर ओवर के मुकाबले हुए, जिसमें दो मैच मुंबई इंडियंस और दो मैच पंजाब किंग्स के शामिल थे। पहली बार साल 2009 में सुपर ओवर मैच हुआ था और तब से अब तक 14 बार आईपीएल में सुपर ओवर के मुकाबले खेले जा चुके हैं।

नई दिल्लीMay 13, 2024 / 05:33 pm

Vivek Kumar Singh

Super Over Rule in IPL
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक 62 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक एक भी सुपर ओवर नहीं खेला गया है। यही नहीं जब से आईपीएल में 8 से बढ़कर 10 टीमें हुई हैं तब से आईपीएल से सुपर ओवर ही गायब हो गया है। आपको बता दें कि साल 2021 में आखिरी बार सुपर ओवर का मुकाबला खेला गया था, जो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ था। उससे पहले साल 2020 में 4 बार सुपर ओवर के मुकाबले हुए। इसमें दो मैच मुंबई इंडियंस और दो मैच पंजाब किंग्स के शामिल थे। पहली बार साल 2009 में सुपर ओवर मैच हुआ था। तब से अब तक 14 बार आईपीएल में सुपर ओवर के मुकाबले हो चुके हैं।
Super Over Rule in Hindi
क्या कहते हैं IPL Super Over के नियम

नियम के अनुसार मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला जाता है और दूसरी पारी के खत्म होने के 10 मिनट के बाद सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए। मुकाबले में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है। सुपर ओवर उसी पिच पर खेला जाता है, जहां पूरा मैच आयोजित होता है। अंपायर्स वहीं खड़े रहते हैं, जहां वह मैच के लास्ट ओवर में खड़े होते हैं।
फील्डिंग करने वाली टीम को यह तय करना होता है कि वह किस एंड से गेंदबाजी करेगी। मैच के अंतिम ओवर में जैसी फिल्डिंग होती है, सुपर ओवर में भी वैसी रखनी होती है। सिर्फ 3 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकते हैं और दो विकेट गिरते ही टीम ऑलआउट हो जाती है। दूसरी ओवर एक ही गेंदबाज को पूरे 6 गेंद डालने होते हैं। अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाए तो यह तब तक चलता रहेगा, जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता।
2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?

साल 2021 में आईपीएल में आखिरी बार कोई मैच टाई हुआ था। तब से लेकर अब तक लगभग 200 मैच खेले जा चुके है लेकिन मैच टाई नहीं हुआ है। सुपर ओवर टाई मैच के बाद ही खेला जाता है। अब तक कुल 14 टाई मैच हुए हैं और दिल्ली कैपिटल्स के नाम सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर जीतने का रिकॉर्ड है।
IPL के इतिहास में अब तक खेले गए सुपर ओवर मैच

सालटीम बनाम टीमविजेतास्कोरवेन्यू
2009KKR vs RRराजस्थान रॉयल्स150केपटाउन
2010CSK vs PBKSपंजाब किंग्स136चेन्नई
2013RCB vs DCरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु152बेंगलुरु
2013SRH vs RCBसनराइजर्स हैदराबाद130हैदराबाद
2014KKR vs RRराजस्थान रॉयल्स152आबुधाबी
2015PBKS vs RRपंजाब किंग्स191अहमदाबाद
2017GL vs MIमुंबई इंडियंस153राजकोट
2019DC vs KKRदिल्ली कैपिटल्स185दिल्ली
2019MI vs SRHमुंबई इंडियंस162मुंबई
2020DC vs PBKSदिल्ली कैपिटल्स157दुबई
2020RCB vs MIरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु201दुबई
2020SRH vs KKRकोलकाता नाइट राइडर्स163आबुधाबी
2020MI vs PBKSपंजाब किंग्स176दुबई
2021SRH vs DCदिल्ली कैपिटल्स159चेन्नई
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के फाइनल के अगले दिन इरफान पठान इस टीम के बन जाएंगे कप्तान, खुद फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2021 के बाद से क्यों नहीं हुआ एक भी Super Over मैच, जानें इसके नियम और इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो