वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटने के बाद भारत ने शानदार शुरुआत की और बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं।डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद हैं तो कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज से महज 70 रन पीछे है। भारतीय टीम इस पारी में बड़ी बढ़त बनाना चाहेगी, ताकि वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से मात दे सकें।
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाजों कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने अच्छी शुरुआत की और तेज गेंदबाजों के सामने 12 ओवर में टीम का स्कोर 30 के पार पहुंचा दिया। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन 13वां ओवर लेकर आए और पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल (12) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह वेस्टइंडीज को पहला झटका 31 रन के स्कोर पर लगा। कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका भी अश्विन ने ही 38 रन के स्कोर पर दिया। इंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने 20 रन की पारी खेली।
डेब्यूटेंट एलिक ने खेली सर्वाधिक 47 रन की पारी
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट 47 के स्कोर पर रेमन रीफर (2) के रूप में गिरा। इसके बाद टीम 64 के स्कोर पर पहुंची थी कि जर्मेन ब्लैकवुड महज 14 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी कैरेबियाई टीम महज 150 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यूटेंट एलिक एथनेज ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली।