पहली बार आमिर जंगू को टेस्ट टीम में मिली जगह
पाकिस्ताने दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में पहली बार आमिर जंगू का चयन किया गया है। आमिर जंगू ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू में 83 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह लगातार रीजनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम की कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट को ही सौंपी गई है। इसके साथ ही टीम में स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है।शमर जोसेफ चोट के चलते बाहर
वहीं, शमर जोसेफ चोट के चलते और अल्जारी जोसेफ को उपलब्ध नहीं होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सीजन में इन दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी। हालांकि इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों ही टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस सीरीज का पहला टेस्ट 16 जनवरी से खेला जाएगा। यह भी पढ़ें