script‘हम भारत का स्वागत करना चाहते हैं’ वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मुकाबले में दिखा अनोखा पोस्टर | We want to welcome india poster goes viral in westindies vs pakistan m | Patrika News
क्रिकेट

‘हम भारत का स्वागत करना चाहते हैं’ वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मुकाबले में दिखा अनोखा पोस्टर

वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दौरे पर है। सीरीज अंतिम मुकाबला 12 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक पोस्टर वायरल हो गया जिसमें लिखा था ‘हम भारत का स्वागत करना चाहते हैं’

Jun 13, 2022 / 02:50 pm

Mohit Kumar

Westindies vs Pakistan Match Viral Poster

Westindies vs Pakistan Match Viral Poster

PAK vs WI: गौरतलब है इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जून को दोनों टीमों के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस वर्षा बाधित मैच में पाकिस्तान ने 53 रन से (D/L) से जीत हासिल की, मैच में पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 37.2 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही है पाकिस्तान ने यह सीरिज 3-0 से जीत ली।
यह भी पढ़ें – इन 3 भारतीय क्रिकेटरों के पास है प्राइवेट जेट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

लाइव मैच इन दिखा पोस्टर

इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे एक क्रिकेट फैन सच होते हुए जरूर चाहेगा। मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन पोस्टर लेकर खड़ा हुआ था जिसमे लिखा था ‘We Want to Welcome India’ यह पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दिखा यह नजारा

बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज पाकिस्तान से मिले 269 रनों का लक्ष्य जब पीछा कर रही थी, तब वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर चल रहा था और पाकिस्तान की तरफ से शाहनवाज दहानी ने बौलिंग करते हुए कायल मेयर्स को 5 रनों पर आउट कर दिया। इस विकेट के बाद कैमरा दर्शकों के बीच गया, यहां 2 क्रिकेट फैन हाथों में बैनर पकड़े हुए दिखाई दिए जिस पर लिखा था ‘We Want to Welcome India’ हम भारत का स्वागत करना चाहते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से कई बार बीसीसीआई (BCCI) को द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया है और कहा है कि आतंक और क्रिकेट एक साथ नहीं सकते

यह भी पढ़ें – Virat Kohli के पीछे हाथ धो के पड़े है Babar Azam, ख़तरे में पड़ा विराट का ये खास रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘हम भारत का स्वागत करना चाहते हैं’ वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मुकाबले में दिखा अनोखा पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो