45 दिन से अधिक का दौरान हुआ तो बदलेंगे नियम
बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के दौरान हटाए गए एक पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया है, जिसमें दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को सीमित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए के लागू होने के बाद पत्नियों और परिवारों को पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि 45 दिनों से अधिक चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट के लिए परिवार के सदस्य 14 दिनों तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं, जबकि छोटे दौरों के लिए यह सीमा घटाकर केवल सात दिन कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि खासकर विदेशी दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकती है और उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने एक नियम पेश किया है जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को हर समय टीम के साथ यात्रा करनी होगी। यह बदलाव हाल के वर्षों में कुछ खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग यात्रा करने के विकल्प को लेकर चिंताओं को दूर करता है। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई का दौरान करना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के लिए बोर्ड ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है। बाकि सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों ने प्रारंभिक सूची आईसीसी को सौंप दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से 19 जनवरी तक के लिए समय मांगा है। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगज करेगी। इसके बाद 23 मार्च को चिर प्रतिद्वद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा। टीम इंडिया 2 न्यूजीलैंड से दुबई में ही 2 मार्च को मैदान पर उतरेगी। 4-5 मार्च को सेमीफाइनल्स और 9 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह 45 दिन से कम का दौरा है, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं रहेंगे और न ही उनके साथ यात्रा करेंगे।