29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Virat Kohli 2.0: कोहली की ‘विराट’ वापसी

भारतीय क्रिकेट फैंस को पिछले कुछ सालों से जिस दौर का इंतज़ार था, वो आ चुका है। विराट कोहली की फॉर्म में धमाकेदार वापसी हो चुकी है और इसका गवाह भारत ही नहीं, पूरी दुनिया बन रही है।

3 min read
Google source verification
virat_kohli_in_t20_world_cup_2022.jpg

Virat Kohli

कुछ महीने पहले का वह समय कौन भूल सकता है, जब दुनियाभर के लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की सलाह दे रहे थे। और इसका कारण भी लाज़िमी था। कोहली का बल्ला खामोश था, तो आलोचकों की आवाज़ को बुलंदी मिली। मैच दर मैच कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे और इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा। कुछ ही समय के अंतराल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी उनसे छीन ली गई। मीडिया, क्रिकेट विशेषज्ञ और यहाँ तक कि क्रिकेट फैंस भी अपने शब्दों के बाण से कोहली पर हमला करते रहे। अगर आत्मविश्वास की भी बात करें, तो कोहली में इसकी भी कमी दिखाई देती थी।

फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में भूलना बहुत ही मुश्किल है। एशिया कप 2022, भारत की इस टूर्नामेंट को जीतने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी। पर अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच बाकी था। और इसमें वो हुआ, जिसका सभी को इंतज़ार था। कोहली का बल्ला गरजा और 1021 दिन बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया। जी हाँ, यहीं से कोहली की वापसी हो गई थी।


लौटा खोया हुआ आत्मविश्वास

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी वह पल था, जिसका क्रिकेट फैंस ही नहीं, खुद कोहली भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस शतक से न केवल कोहली की खोई हुई फॉर्म और प्रतिष्ठा लौटी, उनका खोया हुआ आत्मविश्वास भी लौट आया।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर लगाए जा रहे 'फेक फील्डिंग' के आरोप पर Harsha Bhogle ने किया विराट का बचाव, जानिए क्या कहा

भारत की टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने की 'विराट' उम्मीद

भारत एशिया कप तो नहीं जीत पाया, पर कोहली का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन लम्हा था। साथ ही उम्मीद की एक किरण भी, जो कोहली के फॉर्म में लौटने से मिली। पिछले 11 साल से वर्ल्ड कप जीतने का जो इंतज़ार भारत को है, लग रहा है वो इस साल पूरा हो सकता है। भारत इस साल यह टूर्नामेंट जीतने की सबसे मज़बूत दावेदार है। यूँ तो भारतीय टीम एक यूनिट के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, रोहित शर्मा की कप्तानी भी असरदार है। पर कोहली का बल्ला जब रन उगलता है, तो बात ही कुछ और होती है। अपने सुपर-12 ग्रुप में पहले स्थान पर काबिज़ भारत की सेमीफाइनलक की रह आसान है। हालांकि बारिश का कोई भरोसा नहीं होता, जिससे किसी भी टीम की जीत में खलल पड़ सकता है। पर पूरी टीम के अच्छे प्रदर्शन और कोहली की फॉर्म में वापसी भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की 'विराट' उम्मीद देती है।


टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली का बोलबाला

इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कोहली का बोलबाला रहा है। सिर्फ भारत की तरफ से ही नहीं, कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 4 मैचों में कोहली ने 220 के औसत से अब तक 220 रन बनाए हैं। इनमें 3 नाबाद अर्द्धशतक शामिल हैं। इन रनों को बनाने में कोहली ने 19 चौके और 7 सिक्स लगाए हैं और भारत की तीन में से दो जीत में वह मैन ऑफ द मैच रहे है। पर अभी इस वर्ल्ड कप का सफर बाकी है और कोहली के इस टूर्नामेंट में 'विराट' प्रदर्शन का सिलसिला भी।


यह भी पढ़ें- "बाहर निकला तो स्टंप उड़ा देगा", जानिए क्यों कहा Rohit Sharma ने ऐसा

Story Loader