क्रिकेट

विराट कोहली की RCB बनी IPL की सबसे लोकप्रिय टीम, लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को भी पछाड़ा

आईपीएल की रॉयल चैंलेंजर बेंगलुरु जहां लगातार पांच साल से आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम है तो वहीं अब उसने सोशल मीडिया पर 2 अरब से ज्यादा इंगेजमेंट के साथ लिवरपूल और मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को भी पछाड़ दिय है।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 08:57 am

lokesh verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगातार पांचवें साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे लोकप्रिय टीम बनी हुई है। सोशल मीडिया एनालिटिक्स टूल्स सोशल इनसाइडर व एसइएम रश की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबुक पर आरसीबी ने दो अरब से ज्यादा इंगेजमेंट दर्ज की हैं, जो एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से 25 फीसदी ज्यादा है। इस मामले में उसने टॉप फुटबॉल क्लब लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को भी पीछे छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली की टीम फ्रेंचाइजी आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में इंग्लैंड के शीर्ष फुटबॉल क्लब लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड से भी आगे है।

रियाल मैड्रिड है शीर्ष पर

सोशल मीडिया इंगेजमेंट के मामले में स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड शीर्ष पर है, जबकि बार्सिलोना दूसरे स्थान पर है। आरसीबी तीसरे और लिवरपूल चौथे व मैनचेस्टर यूनाइटेड पांचवें नंबर पर है। व्हाट्सएप पर आरसीबी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम बन गई है। उसके व्हाट्सएप चैनल पर 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली की RCB बनी IPL की सबसे लोकप्रिय टीम, लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को भी पछाड़ा

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.