लोकेश राहुल का अर्धशतक-
इस मैच में लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेवारी भी मिली। जिसे राहुल ने बखूबी अंजाम देते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 छक्कें और तीन चौके भी लगाए।
टीम इंडिया ने चार बदलाव किए
इससे पहले भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है. इनकी जगह केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, रोहित और धवन के आउट होने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं कर सका था।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल।
आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनन, एंड्रयू बालबिरने, सिमी सिंह, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डोकरेल, बोएड रेंकिन, पीटर चे।