scriptविराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बने | virat kohli breaks sachin tendulkars record of most runs in world cup history ind vs afg world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बने

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगा बड़ा रेकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। इस रेकॉर्ड के साथ ही किंग कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गए हैं।

Oct 12, 2023 / 08:57 am

lokesh verma

virat-kohli.jpg

विराट कोहली ने भी रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बने।

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में एक बड़ा रेकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में विस्‍फोटक शतक जड़ते हुए कई बड़े रेकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, अपने घरेलू मैदान पर रन मशीन विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए एक खास रेकॉर्ड अपने नाम किया है। इस रेकॉर्ड के साथ ही किंग कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है। विराट कोहली इसके साथ वर्ल्ड कप (50 ओवर और टी20I) के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये रेकॉर्ड इससे पूर्व सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। कोहली ने 53वीं वर्ल्ड कप पारी में 60 से अधिक औसत से तेंदुलकर के 2278 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। कोहली 2011 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

वर्ल्ड कप में कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने अभी 5 टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 25 पारियों में 14 अर्धशतक और 81.50 की औसत से कुल 1141 रन बनाए हैं। कोहली वनडे वर्ल्ड कप में तेंदुलकर और गांगुली के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनके नाम 1170 रन हैं। इस तरह वनडे और टी20 फॉर्मेट के वर्ल्‍ड कप में कोहली के 53 पारियों में 2311 रन हो गए हैं। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर 44 पारियों में 2278 रन, कुमार संगकारा 65 पारियों में 2193 रन और क्रिस गेल 65 पारियों में 2151 रन को भी पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर लगाई बड़ी छलांग, जानें प्‍वाइंट टेबल का हाल



सचिन का ये बड़ा रेकॉर्ड भी टूटा

विराट कोहली ने सफल वनडे रन चेज के मामले में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्‍यादा बार 50 से अधिक रन स्कोर के रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। किंग कोहली ने सफल वनडे रन चेज में 46 अर्धशतक हो गए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 45 बार ये कमाल किया था।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, देखें भारत की ओर से बने 10 बड़े रेकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बने

ट्रेंडिंग वीडियो