विराट कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए शनिवार की रात को ही ईडन गार्डंस में लाइट शो का ट्रायल किया गया। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि मैच से पहले विराट कोहली को एक मेमेंटो दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्पेशल केक भी तैयार कराया गया है। मैच के दौरान लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा। वहीं, मैच के बाद शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी।
15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाए ऐतिहासिक रेकॉर्ड
विराट कोहली 2008 में अंडर-19 का खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान थे। उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और उसके बाद कप्तान बने और क्रिकेट तीनों फॉर्मैट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया। अपने 15 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कोहली ने तमाम ऐतिहासिक रेकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वनडे में दो शतक लगाते ही कोहली सचिन तेंदुलकर के रेकॉर्ड को तोड़कर शतकों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे। आज क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि वह शतक लगाकर सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी करें।
विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 111 टेस्ट में 8676 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक आए हैं। वहीं, कोहली ने 288 वनडे में 13525 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 48 शतक निकले हैं। इसी तरह उन्होंने 115 टी20 में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक विराट कोहली ने 31 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।