कोहली टॉप 10 में इकलौते भारतीय खिलाड़ी
‘द क्रिकेटर’ मैगजीन की इस लिस्ट में धोनी को 35वें नंबर पर रखा गया है। ये वाकई हैरानी की बात है कि भारत को 2-2 विश्व कप दिलाने वाले धोनी को टॉप 10 से बाहर रखा गया है। इस मैगजीन ने इस दशक के टॉप टेन क्रिकेटर में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को ही शामिल किया है।
2010 से लेकर 2019 तक कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दशक में यानी साल 2010 से लेकर 2019 के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दशक में रन बनाने के मामले में विराट के आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है। विराट की इस कमाल की उपलब्धि के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट मैगजीन ‘द क्रिकेटर’ ने उन्हें इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया।
दूसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका का ये खिलाड़ी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) रहे हैं, जिन्होंने बीते दस साल में विराट से लगभग 5000 कम रन बनाए थे। भारत की तरफ से इस लिस्ट में आर अश्विन (R Ahswin) को 14वें, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 15वें, MS Dhoni को 35वें, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 36वें जबकि महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) को 40वें स्थान पर रखा गया।