scriptIPL नहीं अब इस टूर्नामेंट में आमने सामने होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल, गिल, जडेजा भी दिखेंगे खेलते | Patrika News
क्रिकेट

IPL नहीं अब इस टूर्नामेंट में आमने सामने होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल, गिल, जडेजा भी दिखेंगे खेलते

5 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कोहली और रोहित के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव भी हिस्सा लेंगे।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 02:56 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma and Virat Kohli, Duleep Trophy 2024: श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक महीने के ब्रेक पर है। भारत अब अगली सीरीज 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कोहली और रोहित के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव भी हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
दलीप ट्रॉफी में भारत की चार टीम हिस्सा लेती हैं। इन टीमों के नाम भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी होते हैं। इस ट्रॉफी के सभी छह मुक़ाबले 5 सितंबर से 24 सितंबर के बीच खेले जाएंगे। ऐसे में ये स्टार खिलाड़ी 5 सितंबर से शुरू होने वाले पहले या 12 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे मुक़ाबले में ही खेलते नज़र आएंगे।
दलीप ट्रॉफी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेली जानी है। चूंकि यह स्थल हवाई परिवहन से जुड़ा नहीं है और स्टार खिलाड़ियों के आने पर सहमत होने के कारण बीसीसीआई अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक राउंड रखने की योजना बना रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL नहीं अब इस टूर्नामेंट में आमने सामने होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल, गिल, जडेजा भी दिखेंगे खेलते

ट्रेंडिंग वीडियो