टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2008 में अपने डेब्यू से लेकर अब तक कुल 469 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 523 पारियों में 24004 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ मौजूद है जिन्होंने अपने 15 साल लंबे करियर में भारत के लिए 504 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसकी 599 पारियों में उन्होंने 24064 रन बनाए।
आंकड़े देखने के बाद आप पाएंगे कि विराट कोहली मात्र 61 रन दूर हैं राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने से और ऐसा करते ही वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। और यह संभव है कि वह यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ही हासिल कर लें। हालांकि पहले टी-20 मुकाबले में वह मात्र 2 रन ही बना पाए थे।