कोहली ने विंडीज के खिलाफ अपना 23वां अर्धशतक लगाया। दूसरे स्थान पर 22 अर्धशतक लगाकर भारत के ही रोहित शर्मा हैं। इसके बाद टॉप-20 में कोई और भारतीय नहीं है। तीसरे क्रम पर 17 अर्धशतकों के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं।
सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और चौके भी कोहली के नाम
इस मैच में मैन ऑफ द मैच बनते ही विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के साथ सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ वे दोनों इस सूची में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी हैं। वह 11 बार मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं।
अगर बाउंड्रीज की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके और छक्के का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। विराट कोहली ने जहों सबसे अधिक 241 चौके लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा 115 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं।