scriptIPL 2024 के सीजन का सबसे लंबा छक्‍का, अय्यर ने स्‍टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद, देखें वायरल वीडियो | venkatesh iyer smashed longest six of 106 meter in ipl 2024 kkr vs rcb match watch viral video | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 के सीजन का सबसे लंबा छक्‍का, अय्यर ने स्‍टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद, देखें वायरल वीडियो

IPL 2024 Longest Six: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में केकेआर के बल्‍लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा सिक्‍स मारा है। आईपीएल 2024 का ये अब तक का सबसे लंबा सिक्‍स है।

Mar 30, 2024 / 12:04 pm

lokesh verma

venkatesh-iyer-smashed-six.jpg

,,

IPL 2024 Longest Six: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्‍होंने 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर की इस पारी से ज्‍यादा उनका सिक्‍स चर्चा का विषय बना हुआ है, जो इस सीजन का सबसे लंबा सिक्‍स है।

वेंकटेश अय्यर ने मारा 106 मीटर लंबा सिक्‍स

वेंकटेश अय्यर ने 106 मीटर लंबा सिक्‍स मारते हुए गेंद को स्‍टेडियम के बाहर पहुंचाया। आईपीएल 2024 में इससे पहले सबसे लंबे छक्‍के का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम था। उन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 103 मीटर लंबा सिक्‍स लगाया था। वहीं, अब इस मामले में वेंकटेश अय्यर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ये सिक्‍स उन्‍होंने 9वां ओवर फेंक रहे मयंक डागर की चौथी गेंद पर जड़ा।
https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1773756055316730050?ref_src=twsrc%5Etfw

होम ग्राउंड पर जीत का सिलसिला भी टूटा

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला गया, जो कि आरसीबी होम ग्राउंड है। इस जीत के साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2024 के होम ग्राउंड पर जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले खेले गए 10 मैच होम ग्राउंड वाली टीमों ने ही जीते थे।

यह भी पढ़ें

LSG vs PBKS: पहली जीत की तलाश में केएल राहुल, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11



केकेआर की आसान जीत

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। इसके जवाब में केकेआर ने महज 16.5 ओवर में आसानी से लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 तो सुनील नरेन ने 47 रन की विस्‍फोटक पारी खेली।

यह भी पढ़ें

लखनऊ से आज हिसाब बराबर करने उतरेगी गब्बर की पंजाब, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 के सीजन का सबसे लंबा छक्‍का, अय्यर ने स्‍टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो