दरअसल, कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 5 जनवरी को डेब्यू के दिन वैभव सूर्यवंशी की उम्र 12 साल 9 महीने और 10 दिन होने की बात कही जा रही है। इसके चलते वह मीडिया की सुखिर्यों में आ गए। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर उनकी पिछले साल की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी उम्र को लेकर खुद खुलासा करते दिखाई दे रहे हैं।
वैभव ने पिछले साल कहा था कि सितंबर में 14 का हो जाऊंगा
पिछले साल के इस वायरल वीडियो में एक शख्स वैभव सूर्यवंशी से उनकी उम्र के बारे में पूछ रहा है। इस पर वैभव कह रहे हैं कि वह सितंबर में 14 साल के हो जाएंगे। इसके बाद उनसे सवाल किया जाता है कि अब तक आपने कितने शतक लगाए हैं। इस पर वह कहते हैं कि वह 40 शतक और 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि वैभव सूर्यवंशी की असल उम्र क्या है?
WTC प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, भारत को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया बना नंबर-1
घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन
बता दें कि वैभव ने चतुष्कोणीय घरेलू सीरीज में भारत की अंडर 19बी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। इस सीरीज के पांच मैचों में वैभव ने 177 रन बनाए। उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक भी निकला। वैभव वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वीनू मांकड़ के 5 मैचों में 393 रन बनाकर वह 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।