scriptUSA vs IND: अमेरिका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी | usa vs ind probable playing 11 t20 world cup 2024 shivam dube replaced by sanju samson in india vs usa | Patrika News
क्रिकेट

USA vs IND: अमेरिका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी

USA vs IND T20I Match Update: अमेरिका और भारत के बीच T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 09:45 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs USA Playing 11
USA vs IND: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना यूएसए से होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सुपर 8 की टिकट मिलेगी। भारत और अमेरिका ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और किसी ने कोई मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने भले ही दोनों मैच जीते हैं लेकिन उनकी मीडिल ऑर्डर बैटिंग अब तक फ्लॉप रही है। ऐसे में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में दो बदलाव संभव लग रहे हैं। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर 8 में अपना जगह पक्का करना चाहेगी। यह मैच अमेरिका में 12 जून को सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और भारत में इस मैच को रात 8 बजे से देख सकते हैं।

USA vs IND के लिए Team India में 2 बदलाव?

न्यूयॉर्क के नासाउ कांउटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को सुबह 10.30 बजे से भारत और अमेरिका की टीमें आमने सामने होंगी। भारत में यह मैच रात को 8 बजे से देखा जा सकता है और शाम 7.30 बजे टॉस होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। मीडिल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी से जूझ रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया जा सकता है। इनकी जगह शिवम दुबे (Shuvam Dube) और रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) या अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर किया जा सकता है।

USA vs IND के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

USA vs IND के लिए USA की संभावित 11

स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, एरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / USA vs IND: अमेरिका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में हो सकती है वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो