USA vs IND के लिए Team India में 2 बदलाव?
न्यूयॉर्क के
नासाउ कांउटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून को सुबह 10.30 बजे से भारत और अमेरिका की टीमें आमने सामने होंगी। भारत में यह मैच रात को 8 बजे से देखा जा सकता है और शाम 7.30 बजे टॉस होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। मीडिल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी से जूझ रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल किया जा सकता है। इनकी जगह शिवम दुबे (Shuvam Dube) और रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) या अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर किया जा सकता है।
USA vs IND के लिए भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
USA vs IND के लिए USA की संभावित 11
स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, एरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।