क्रिकेट

IND vs USA: अमेरिका में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा टीम इंडिया का मुकाबला लेकिन भारत में रात को देख सकेंगे लाइव, जानें क्यों

USA vs IND Live Streaming Time in India: 12 जून को भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ सुपर 8 का टिकट हासिल करने नासाउ के स्टेडियम में उतरेगी। न्यूयॉर्क में यह मैच सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा लेकिन भारत में इस मैच को रात में लाइव देखा जाएगा।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 07:10 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs USA Live Streaming Details: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) का सामना मेजबान अमेरिका से होगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों ने अब तक शानदार खेल दिखाया और अब तक अजेय रही हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को मात दी है तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है। अब दोनों टीमों में से एक की जीत की लय बरकरार रहनी तय है तो दूसरे का जीत का सिलसिला टूटना तय है। जीतने वाली टीम सुपर 8 में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम के लिए उम्मीदें जिंदा रहेंगी।

IND vs USA Live Streaming कब और कहां देखें

अमेरिका और भारत (USA vs India) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला 12 जून को सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि भारत में इस मैच को रात को देखा जा सकता है। भारत में मौजूद क्रिकेट फैन इस मैच को रात 8 बजे से देख सकते हैं। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल पर इस मैच को अलग अलग भाषाओं में लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

भारत में क्यों रात को देखा जाएगा मैच?

अमेरिका और भारत के समय में 9.30 घंटे का फर्क है। भारत में 9 घंटे 30 मिनट पहले अमेरिका से सूर्योदय होता है। इसिलिए जब भारत में रात को 8 बज रहा होगा तो अमेरिका में सुबह का 10.30 बज रहा होगा, जब भारत और अमेरिका के बीच मैच शुरू होगा। अमेरिका में जब रात को 8 बजेंगे तो भारत में अगले दिन 5 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। आसान भाषा में समझें तो अमेरिका में 12 जून को जब सुबह के 6 बज रहे होंगे तो भारत में दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट हो रहा होगा।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में अचानक मची सनसनी, वर्ल्ड कप जीतने वाली ये 3 टीमें पहले दौर से बाहर?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs USA: अमेरिका में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा टीम इंडिया का मुकाबला लेकिन भारत में रात को देख सकेंगे लाइव, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.