ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट के लिए ट्रैविस हेड कप्तान होंगे?
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में नियमित खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह पक्की करने के बाद पिछले साल ट्रैविस हेड को उपकप्तान बनाया गया था। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस के डिप्टी के तौर पर काम किया था, जहां भारत को मेजबान टीम ने 3-1 से हराया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए स्मिथ को कप्तान घोषित किया था, लेकिन स्मिथ चोटिल हो गए हैं और अगर वह सीरीज से बाहर होते हैं तो हेड कप्तान की भूमिका निभाएंगे।जून में खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
श्रीलंका दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी। ये मुकाबला जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले WTC फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की नजर श्रीलंका को हराकर WTC फाइनल खेलने पर होगी।चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया ये बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में स्टीव स्मिथ की चोट को लेकर कहा गया है कि स्मिथ इस सप्ताह के अंत में दुबई में टेस्ट टीम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी चोट को लेकर विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी। जैसे ही उनकी इंजरी पर कोई अपडेट आता है तो उसे शेयर किया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट – 29 जनवरी-2 फरवरी (गॉल)दूसरा टेस्ट – 6 फरवरी-10 फरवरी (गॉल)