श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनत जयसूर्या इस मामले में नंबर एक पर मौजूद हैं। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 25 मुकाबले खेले हैं और 53.04 की औसत से कुल 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और छह शतक भी निकले।
श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 24 मैच खेलते हुए 48.86 की औसत से 1075 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान संगकारा के बल्ले से आठ अर्धशतक और चार शतक भी निकले हैं।
भारत द्वारा स्पोर्ट्स में हासिल की गई इस वर्ष अब तक की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां
3) Sachin Tendulkarभारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। सचिन ने एशिया कप में 23 मुकाबले खेलते हुए कुल 971 रन बनाए हैं। इसके अलावा एशिया कप में सचिन के नाम 7 अर्धशतक और 2 तक मौजूद हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शोएब मलिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। मलिक ने कुल 21 मुकाबले खेलते हुए एशिया कप में 907 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक और एक शतक भी लगाया।
76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में नीरज चोपड़ा समेत 32 ओलिंपिक एथलीट होंगे शामिल
5) Rohit Sharmaभारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद है। साथ ही वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तान की भूमिका में भी होंगे। अभी तक रोहित ने 27 एशिया कप मुकाबले खेलते हुए कुल 883 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक भी निकला। एशिया कप में रोहित के 111 रनों की नाबाद पारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।