प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं साउदी
टिम साउदी ने अपने फैसले के पीछे के तर्क को समझाते हुए बताया कि वह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और विकेट लेकर टीम को टेस्ट जीतने में मदद करना चाहते हैं। टॉम लैथम अब खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में कीवी टीम की अगुआई करेंगे। साउदी ने नए कप्तान का समर्थन किया और उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘ब्लैककैप्स की कप्तानी करना सम्मान की बात’
टिम साउदी ने कहा कि मेरे लिए बहुत खास फॉर्मेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है। टॉम लैथम भी कप्तानी के मामले में नए नहीं हैं, उन्होंने 2020 से 2022 के बीच नौ मौकों पर कीवी टीम की अगुआई की है। कोच गैरी स्टीड ने की तारीफ
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड और NZC के सीईओ स्कॉट वेनिंक ने साउदी की तारीफ की और टीम के हितों को खुद से ऊपर रखने के लिए उनकी बहुत सराहना की। गैरी स्टीड ने कहा वह लगभग 17 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के महान सेवक रहे हैं और मैं टेस्ट कप्तान की भूमिका से हटने में उनकी विनम्रता को स्वीकार करना चाहूंगा।