script2 खिलाड़ी जिन्होंने 1990 के दशक में किया था क्रिकेट डेब्यू, लेकिन अब तक खेल रहें हैं क्रिकेट | These 2 players did cricket debut in the 1990s, but are still playing cricket shoaib Malik to chris gayle | Patrika News
क्रिकेट

2 खिलाड़ी जिन्होंने 1990 के दशक में किया था क्रिकेट डेब्यू, लेकिन अब तक खेल रहें हैं क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो बहुत से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने 1990 के दशक में क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन अभी तक क्रिकेट खेल रहे हैं

Jul 11, 2022 / 12:48 pm

Mohit Kumar

Cricket

Cricket

दोस्तों क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम कहा जाता है। क्रिकेट शुरुआत में जैसा था वैसा अब नहीं है। बहुत से नियम बदल गए हैं, क्रिकेट बदल गया है फटाफट क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट अपनी धाक जमा रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो साधारण क्रिकेट से लेकर आज तक के क्रिकेट यानी कि सभी तरह के क्रिकेट को खेला है। इन खिलाड़ियों के सामने ही टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई और इन खिलाड़ियों ने टी-20 के नए फॉर्मेट के सभी प्रकार के गेम खेलें। बता दें कि इन खिलाड़ियों ने अभी भी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। और यह खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं, आइए आपको ऐसे 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं
1) क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ लेफ्ट हैंड बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। गौरतलब है कि क्रिस गेल ने 1990 के दशक में क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी भी प्रतिद्वंदी क्रिकेट खेल रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 11 सितंबर 1999 को इंडिया के खिलाफ टोरंटो मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं गेल ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया हैं। साथ ही वह विश्व के अन्य क्रिकेट लीगों में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें

Virat Kohli: विराट कोहली पर कपिल देव के कंमेंट पर उस्मान ख्वाजा ने ली चुटकी, कहा ‘अच्छी बात है’


आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में भी वह वापस नजर आने वाले हैं और उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैच और 301 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 7215 और 10480 रन बनाए हैं। साथ ही अपनी टीम के लिए 79 टी20 खेलते हुए 1899 रन बनाए हैं। इसके अलावा 142 आईपीएल मैचों में उनके नाम 4965 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 175 रन क्रिस गेल ने ही बनाया था।
chris_gayle__odi.jpg
2) शोएब मलिक

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने 1990 के दशक में क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। मलिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 अक्टूबर 1999 को ओडीआई डेब्यू किया था। साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट हुआ शर्मशार, बीच मैदान पर हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा को कहे अभद्र शब्द


वह भी आईपीएल छोड़ कर विश्व की अन्य क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आते हैं जिसमें पीएसएल, सीपीएल आदि प्रमुख हैं। मलिक ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है वहीं वह पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। मलिक के नाम 35 टेस्ट मैच में 1898, 287 वनडे मुकाबलों में 7534 और 124 टी-20 मुकाबलों में 2435 रन दर्ज हैं।
shoaib_malik.jpg

Hindi News / Sports / Cricket News / 2 खिलाड़ी जिन्होंने 1990 के दशक में किया था क्रिकेट डेब्यू, लेकिन अब तक खेल रहें हैं क्रिकेट

ट्रेंडिंग वीडियो