क्रिकेट

Team India Squad: BCCI ने इन बल्लेबाजों पर जताया चैंपियंस ट्रॉफी लाने का भरोसा, जानें इनके ODI रिकॉर्ड

Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI के सेलेक्‍टर्स ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्‍लेबाजों पर भरोसा जताया है। आइये जानते हैं इनके ODI आंकड़े कैसे हैं?

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 04:22 pm

lokesh verma

Team India Squad for Champions Trophy: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने आखिरकार शनिवार को दोपहर तीन बजे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर ही दिया। इस बार चनकर्ताओं रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्‍लेबाजों पर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भरोसा जताया है। क्‍या ये सभी बल्‍लेबाज 20 फरवरी से शुरू होने वाले भारत के अभियान में सेलेक्‍टर्स और भारतीय फैंस की उम्‍मीदों पर खरे उतर पाएंगे। आइये एक नजर डालते हैं इन सभी के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर-

रोहित शर्मा  के नाम 331 छक्‍के

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बतौर कप्‍तान चुने गए रोहित शर्मा ने अब वनडे इंटरनेशनल में कुल 265 मैच खेले हैं। वनडे में रोहित ने 49.17 के औसत और 92.44 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 10866 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्‍ले से 31 शतक, 3 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक आए हैं। ODI में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 264 रन है। वनडे में उनके नाम 331 छक्‍के हैं।

सक्रिय बल्‍लेबाजों में विराट कोहली के सबसे ज्‍यादा रन

विराट कोहली के ODI करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 295 मैचों की 283 पारियों में कुल 13906 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्‍होंने 58.18 के औसत और 93.54 स्‍ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ 183 रन है। कोहली ने वनडे में 50 श‍तक और 72 अर्धशतक जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 152 छक्‍के भी लगाए हैं।

शुभमन गिल का औसत 58 से भी अधिक

शुभमन गिल के ODI क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक भारत के लिए 47 मैचों की 47 पारियों में 58.2 के औसत और 101.75 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 2328 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 208 रन है। इस दौरान उन्‍होंने 6 शतक, एक दोहरा शतक के साथ 13 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 52 छक्‍के भी निकले हैं।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस-किसको मिली जगह

श्रेयस अय्यर को भी मिली टीम जगह

श्रेयस अय्यर ने वनडे इंटरनेशन के 62 मैचों की 57 पारियों में अब तक 47.47 के औसत और 101.21 के स्‍ट्राइक रेट से 2421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 62 छक्‍कों के साथ 5 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका ODI में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 128 रन है।

केएल राहुल का औसत भी 50 के करीब

केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 77 मैचों की 72 पारियों में 49.16 के औसत और 87.56 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 2851 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्‍ले से 7 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 61 छक्‍के भी निकले हैं।
यह भी पढ़ें

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें कौन बाहर-कौन अंदर

33.5 के औसत वाले ऋषभ पंत को भी चुन लिया 

चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज चुने गए ऋषभ पंत ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 31 मैचों की 27 पारियों में 33.5 के औसत और 106.22 के स्‍ट्राइक रेट से महज 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और 5 अर्धशतक आए हैं।

जायसवाल को मिलेगा वनडे इंटरनेशनल में डेब्‍यू का मौका

यशस्‍वी जायसवाल को अभी तक वनडे इंटरनेशनल में डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिल सका है। जायसवाल ने भारत के लिए अब 19 टेस्‍ट की 36 पारियों में 52.38 के औसत से 1798 रन बनाए हैं। वह 2024 कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज है। वहीं, जायसवाल ने 23 टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में 164.32 के स्‍ट्राइक रेट और 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Squad: BCCI ने इन बल्लेबाजों पर जताया चैंपियंस ट्रॉफी लाने का भरोसा, जानें इनके ODI रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.