रोहित शर्मा के नाम 331 छक्के
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बतौर कप्तान चुने गए रोहित शर्मा ने अब वनडे इंटरनेशनल में कुल 265 मैच खेले हैं। वनडे में रोहित ने 49.17 के औसत और 92.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 10866 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 31 शतक, 3 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक आए हैं। ODI में उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है। वनडे में उनके नाम 331 छक्के हैं।
सक्रिय बल्लेबाजों में विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 295 मैचों की 283 पारियों में कुल 13906 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 58.18 के औसत और 93.54 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 183 रन है। कोहली ने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 152 छक्के भी लगाए हैं।
शुभमन गिल का औसत 58 से भी अधिक
शुभमन गिल के ODI क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 47 मैचों की 47 पारियों में 58.2 के औसत और 101.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 2328 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 208 रन है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, एक दोहरा शतक के साथ 13 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 52 छक्के भी निकले हैं। श्रेयस अय्यर को भी मिली टीम जगह
श्रेयस अय्यर ने वनडे इंटरनेशन के 62 मैचों की 57 पारियों में अब तक 47.47 के औसत और 101.21 के स्ट्राइक रेट से 2421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 62 छक्कों के साथ 5 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका ODI में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन है।
केएल राहुल का औसत भी 50 के करीब
केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 77 मैचों की 72 पारियों में 49.16 के औसत और 87.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 2851 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 7 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 61 छक्के भी निकले हैं। 33.5 के औसत वाले ऋषभ पंत को भी चुन लिया
चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए ऋषभ पंत ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 31 मैचों की 27 पारियों में 33.5 के औसत और 106.22 के स्ट्राइक रेट से महज 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक आए हैं।
जायसवाल को मिलेगा वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका
यशस्वी जायसवाल को अभी तक वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। जायसवाल ने भारत के लिए अब 19 टेस्ट की 36 पारियों में 52.38 के औसत से 1798 रन बनाए हैं। वह 2024 कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वहीं, जायसवाल ने 23 टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में 164.32 के स्ट्राइक रेट और 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं।