scriptन्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी यह सहूलियत | team india no diwali leave ahead of 3rd test vs New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी यह सहूलियत

मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जाने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। WTC 2025 Final में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिहाज से भारतीय टीम को हरहाल में इस मुकाबले को न्यूजीलैंड से जीतना होगा।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 08:11 pm

satyabrat tripathi

India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड से लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। इसकी वजह से भारतीय टीम प्रबंधन ने अगले महीने की शुरुआत में होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर कड़ा फैसला लिया है। इसको लेकर दिग्गज खिलाड़ियों को भी निर्देश दिए गए। 
यह भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान बने वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेलना है। इसके एक दिन पहले यानि 31 अक्टूबर को दिवाली है। रिपोर्ट्स की माने तो आगामी मैच की तैयारियों की वजह से भारतीय टीम की दिवाली की छुट्टी रद्द कर दी गई है। टीम प्रबंधन ने स्पष्ट तौर पर सभी खिलाड़ियो को 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले अभ्यास सत्र के लिए उपस्थित रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर सीनियर खिलाड़ियों को कुछ मौकों पर अभ्यास सत्र से दूर रखा जाता है, लेकिन न्यूजीलैंड से लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद टीम प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। अब टीम के हर खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद रहना होगा। 

मुंबई टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम

मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जाने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। WTC 2025 Final में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिहाज से भारतीय टीम को हरहाल में इस मुकाबले को न्यूजीलैंड से जीतना होगा। इस लिहाज से टीम प्रबंधन भारतीय टीम की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल परिवार संग समय बिताने के लिए मुंबई लौट गए थे। अब ये खिलाड़ी छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर टीम से जुड़ने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, इन खिलाड़ियों को लगा तगड़ा झटका

भारत को लौटना होगा जीत की पटरी पर

भारत से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, अब भारतीय टीम को WTC फाइनल में जगह बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम को हरहाल में जीत की पटरी पर लौटना होगा। भारत के पास अब कुल छह मैच बचे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच भी शामिल हैं। भारतीय टीम को इन छह टेस्ट मैच में से 4 में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो भारतीय टीम को उसे WTC फाइनल के लिए अन्य टीमों पर निर्भर होना होगा।  

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड से हार के बाद गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी यह सहूलियत

ट्रेंडिंग वीडियो