scriptTeam India Bowling Coach: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की खोज हुई खत्म, पाकिस्तान के पूर्व कोच को दी गई जिम्मेदारी | team india new bowling coach marne morkel will be new bowling coach of indian cricket team will join gautam gambhir | Patrika News
क्रिकेट

Team India Bowling Coach: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की खोज हुई खत्म, पाकिस्तान के पूर्व कोच को दी गई जिम्मेदारी

Indian Cricket Team: श्रींलका दौरे पर अंतरिम बॉलिंग कोच के साथ गई भारतीय टीम को नाय गेंदबाजी कोच मिल गया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 04:37 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Bowling Coach
Team India New Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया है। मोर्कल के नाम पर पहले से ही चर्चा चल रही थी और आईपीएल में लखनई सुपरजायंट्स के साथ काम करने के बाद से यह तमय माना जा रहा था कि इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी। मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बॉलिंग कोच के रूप में काम कर रहे थे।

बांग्लादेश के साथ शुरू होगा असाइनमेंट

मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने की जानकारी BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने दी है। मोर्ने मोर्कल का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का साथ शुरू होगा। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 19 सितंबर से पहले तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने हैं। हालांकि इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। दीलिप ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेलेंगे तो बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी खेलेंगे।
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ अंतरिम कोच गए थे लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पिछले 27 सालों में भारतीय टीम के श्रीलंका में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं और अभिषेक नायर बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों के रहते टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। हालांकि रोहित शर्मा ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपने बल्ले की गरज से श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Bowling Coach: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच की खोज हुई खत्म, पाकिस्तान के पूर्व कोच को दी गई जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो