scriptCSK का सुपरस्टार सियासी पिच पर शुरू करने जा रहा नई पारी, इस सीट से लड़ सकता है चुनाव | team india former cricketer ambati rayudu will start a new innings on the pitch of politics | Patrika News
क्रिकेट

CSK का सुपरस्टार सियासी पिच पर शुरू करने जा रहा नई पारी, इस सीट से लड़ सकता है चुनाव

इंडियन प्रीमियर लीग का एक सुपरस्टार अब राजनीति की पिच पर नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है। उन्होंने पिछले सप्ताह ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे।

Jun 17, 2023 / 04:00 pm

lokesh verma

team-india-former-cricketer-ambati-rayudu-will-start-a-new-innings-on-the-pitch-of-politics.jpg

CSK का सुपरस्टार सियासी पिच पर शुरू करने जा रहा नई पारी, इस सीट से लड़ सकता है चुनाव।

इंडियन प्रीमियर लीग का एक सुपरस्टार अब राजनीति की पिच पर नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है। आईपीएल 2023 के सीजन के अंत में संन्यास का ऐलान कर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू जल्द ही जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होकर आंध्र प्रदेश से विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। बता दें अंबाती रायडू आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम का हिस्सा थे और फाइनल मुकाबले में ही उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने पिछले सप्ताह ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे।

गुंटूर जिले के मूलनिवासी हैं रायडू

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो अंबाती रायडू को कृष्‍णा या गुंटूर जिले की किसी सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। क्योंकि रायडू मूलरूप से गुंटूर जिले के निवासी हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जगनमोहन रेड्डी अंबाती रायडू चुनाव मैदान में उतारने का बन बना चुके हैं। हालांकि अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा या फिर लोकसभा चुनाव में आजमाया जाएगा।

इन सीटों से उतारा जा सकता है चुनावी मैदान में

वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव है कि अगर अंबाती विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें पोंनुर या गुंटूर वेस्‍ट से उतारा जाए। वहीं, अगर वह लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम सीट से मैदान में उतारा जाए, जो कि उनके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है। अंबाती रायडू ने भी हाल ही में बयान दिया था कि राजनीति में एंट्री करने वाले युवाओं के लिए जगनमोहन रेड्डी प्रेरणास्त्रोत हैं और वह मुख्यमंत्री के फैसले का पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें

वेस्‍टइंडीज दौरे से बाहर होंगे रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी



अंबाती रायडू का क्रिकेट करियर

अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए 55 वनडे और 6 टी20 खेले हैं। वनडे में उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिनमें उनके बल्ले से तीन शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वनडे में उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए हैं। 6 टी20 में वह महज 42 रन ही बना सके। रायडू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 204 मैच में 4332 रन बनाए, जिनमें उनके बल्ले से एक शतक और 22 अर्धशतक भी निकले।

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, BCCI ने ट्वीट कर दी ये दिल तोड़ने वाली जानकारी

Hindi News/ Sports / Cricket News / CSK का सुपरस्टार सियासी पिच पर शुरू करने जा रहा नई पारी, इस सीट से लड़ सकता है चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो