ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टैमी ब्यूमोंट ने दोहरा शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली इंग्लैंड की पहली और ओवरऑल आठवीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वहीं भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की एक-एक खिलाड़ी ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।
चौथे दिन करना होगा दमदार प्रदर्शन
टैमी ब्यूमोंट के 208 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 463 रन बनाए हैं। ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर महज 10 रनों की बढ़त ही मिल सकी। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अगर चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट कर ले तो उसकी जीत की उम्मीद बन सकती है।
मिताली राज के क्लब में हुईं शामिल
महिला टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। पहले नंबर पर पाकिस्तान की किरन बलूच हैं, जिन्होंने 242 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम 214 रन की पारी दर्ज है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 213 रनों की पारी खेली है। वहीं अब टैमी ब्यूमोंट 208 रनों के साथ चौथे नंबर पर आ गई हैं।