इन युवाओं को मिला मौका
इस कारण न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति को एक बार फिर उनकी जगह टी-20 सीरीज में कीवी टीम की ओर से खेल रहे युवा पेसर स्कॉट कुग्गलेजिन, हैमिश बेनेट और काइल जेमिसन पर भरोसा जताना पड़ा है। इनमें कुछ का एकदिवसीय सीरीज में भारत के खिलाफ डेब्यू करना अब पक्का लगता है। इस नए पेस अटैक में सिर्फ टिम साउदी ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो अनुभवी हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज में अंगुली की चोट से फिट होकर टॉम लॉथम ने 14 सदस्यीय टीम में वापसी की है। टीम की कप्तानी केन विलियमसन के पास ही है। इसके अलावा बल्लेबाजी में हेनरी निकोलस, मार्टिन गुप्टिल होंगे। आलराउंडर के तौर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशाम और मिशेल सैंटनर को टीम में जगह दी गई है। स्पिनर ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
कोच ने बल्लेबाजों पर दिखाया भरोसा
कीवी कोच गैरी स्टीड ने एकदिवसीय टीम के बारे में कहा कि इस युवा पेस आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी टिम साउदी के पास रहेगी। इन युवाओं के पास विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का बड़ा मौका है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी क्रम जहां नया है, वहीं बल्लेबाजी सेट दिख रही है। स्टीड ने तो यहां तक कहा कि हम विश्व कप में भी इन्हीं शीर्ष आठ बल्लेबाजों के साथ जाएंगे।
केन विलियमसन (कप्तान), हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, स्कॉट कुग्गलेजिन, टॉम लॉथम (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर और सिर्फ पहले एकदिवसीय मैच के लिए ईश सोढ़ी।