scriptT20 World Cup 2024 में बारिश से धुले मैच तो क्या होगा? जानें कौन से मैच के लिए रखे रिजर्व-डे | t20 world cup 2024 what will happen if matches get washed out due to rain in world cup Know for which match reserve day | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 में बारिश से धुले मैच तो क्या होगा? जानें कौन से मैच के लिए रखे रिजर्व-डे

T20 World Cup 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस बार मेगा इवेंट में बारिश के चलते अगर मैच रद्द हुए तो फैसला कैसे होगा? आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के कौन-कौन से मैचों की लिए रिजर्व डे की व्‍यवस्‍था की है? आइये जानते हैं।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 11:52 am

lokesh verma

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस मेगा इवेंट में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमें पहुंच चुकी हैं। इस बार टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल 20 टीम खेलेंगी, जिन्‍हें पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप चरण के अपने चारों मैच अमेरिका में ही खेलेगी। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारतीय फैंस को उम्‍मीद है कि टीम इंडिया इस बार 17 साल के खिताबी सूखे को कर देगी। बता दें कि भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनी थी। आईये इस टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि बारिश के चलते अगर मैच रद्द हुए तो फैसला कैसे होगा? आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के कौन-कौन से मैचों की लिए रिजर्व डे की व्‍यवस्‍था की है?

टीम इंडिया के ग्रुप स्‍टेज के सभी मैच रात 8 बजे से

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया को मेजबान अमेरिका, पाकिस्‍तान, कनाडा और आयरलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टीम इंडिया के ग्रुप चरण कि सभी चारों मैच भारतीय समयानुसार, रात 8:00 बजे से शुरू होंगे। सभी ग्रुप में टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी। इसके बाद चार टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

सुपर ओवर से नतीजे के लिए एक घंटा अतिरिक्‍त समय मिलेगा

बता दें कि इस बार अगर मैच सुपर ओवर में भी टाई होता है तो तब तक सुपर ओवर जारी रहेगा, जब तक नतीजा नहीं निकलता। इसके लिए एक घंटे के अतिरिक्‍त समय की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इस पर भी रिजल्ट नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दोनों टीमों में समान अंक दिए जाएंगे। वहीं, अगर सेमीफाइनल में भी ऐसा होता है तो सुपर 8 में रैंकिंग के हिसाब से फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, सट्टेबाजी में संलिप्त इस खिलाड़ी पर लगा बैन

कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी

बारिश के चलते अगर मैच बाधित होता है तो आईसीसी के नियमानुसार, मैच के परिणाम के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल आवश्‍यक है। वर्ल्ड कप में लीग स्टेज और सुपर 8 में ये नियम ही लागू होगा। बारिश नहीं रुकने पर दोनों टीमों को समान अंक दिए जाएंगे।

पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे

बता दें कि ग्रुप चरण या सुपर-8 के लिए कोई रिजर्व डे की व्‍यवस्‍था नहीं है। सिर्फ पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे इसलिए नहीं है, क्‍योंकि अगले दिन ही फाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल में रिजल्ट के लिए 10-10 ओवर का खेल होना आवश्‍यक है। अगर बारिश या अन्‍य किसी कारण से मैच नहीं हो पाता तो वह रिजर्व डे को खेला जाएगा। फाइनल के रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं आता है तो दोनों टीमों संयुक्‍त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 में बारिश से धुले मैच तो क्या होगा? जानें कौन से मैच के लिए रखे रिजर्व-डे

ट्रेंडिंग वीडियो