भारत का सेमीफाइनल गयाना में था तय
हालांकि आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार पहला सेमीफाइनल उन टीमों के बीच खेला जाना था, जो ग्रुप 1 की टॉपर हो और ग्रुप 2 के दूसरे नंबर की टीम। हालांकि भारत का सेमीफाइनल गयाना में खेला जाना पक्का था। जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वैसे ही कार्यक्रम बदल दिया गया। पहले सेमीफाइनल में शेड्यूल के अनुसार भारत का सामना इंग्लैंड से होना था। हालांकि अब इस मैच को सेमीफाइनल 2 कर दिया गया है और सेमीफाइनल 1 में साउथ अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगी।
अब 27 को खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल
नए शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीक ने अपना जगह पक्का कर लिया है। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को ही रात 8 बजे से गयाना में खेला जाएगा, जहां भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। भारतीय टीम अब तक अजेय रही है, जबकि इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया ने मात दी है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी अजेय रही है लेकिन उससे जो भी टीम भिड़ेगी वह इस टूर्नामेंट की अजेय टीम नहीं होगी।