scriptIND vs SA Final: चैंपियन पर होगी धनवर्षा, अफगानिस्तान-इंग्‍लैंड भी होंगी मालामाल, जानें किसको मिलेगी कितनी प्राइज मनी | t20 world cup 2024 prize money in know how much india vs south africa final winner get | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA Final: चैंपियन पर होगी धनवर्षा, अफगानिस्तान-इंग्‍लैंड भी होंगी मालामाल, जानें किसको मिलेगी कितनी प्राइज मनी

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। इसके साथ ही आज विजेता-उपविजेता का फैसला भी हो जाएगा। आइये इससे पहले आपको बताते हैं कि विजेता-उपविजेता के साथ अन्‍य टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 09:40 am

lokesh verma

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें आज 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर होगी। वहीं, एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी का खिताब पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर चुका है। इस बार प्राइज मनी काफी बढ़ाई गई है। ऐसे में आपको बताते हैं कि विजेता-उपविजेता के साथ सुपर-8 तक का सफर तय करने वाली कौन सी टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

आईसीसी ने रखी 93.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी

बता दें कि इस बार आईसीसी ने 93.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी तय की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को 20.4 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं, फाइनल हारने वाली यानी उपविजेता टीम को 10.6 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं सेमीफाइनल और सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों पर भी जमकर धनवर्षा होगी।

अफगानिस्तान-इंग्लैंड को करीब 6.5 करोड़ रुपए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान-इंग्लैंड की टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। जबकि सुपर-8 में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज यूएसए और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें

IND vs SA Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें नियम

इन टीमों को भी करोड़ों की इनामी राशि

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली सभी 20 टीमों के लिए कुछ न कुछ इनामी राशि रखी है। पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 9वें से लेकर 12वें नंबर पर रहने वाली टीमों को करीब 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, 13 से 20वें स्‍थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs SA Final: चैंपियन पर होगी धनवर्षा, अफगानिस्तान-इंग्‍लैंड भी होंगी मालामाल, जानें किसको मिलेगी कितनी प्राइज मनी

ट्रेंडिंग वीडियो