scriptटी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन का अंकड़ा भी नहीं छू पाया कोई भारतीय बल्लेबाज, कोहली का हाल सबसे बुरा | T20 world Cup 2024 no Indian Batsman scored 200 runs Virat kohli performed the worst | Patrika News
क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन का अंकड़ा भी नहीं छू पाया कोई भारतीय बल्लेबाज, कोहली का हाल सबसे बुरा

भारत का एक भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के टॉप 5 में नहीं है। इतना ही नहीं टीम अबतक छह मुक़ाबले खेल चुकी है और किसी भी बल्लेबाज ने 200 रन का अंकड़ा भी पार नहीं किया है।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 04:04 pm

Siddharth Rai

Most Runs in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुक़ाबले शुरू हो चुके हैं। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा फ़ाइनल में जगह बना ली है। अब दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया हो। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है।

भारत का एक भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के टॉप 5 में नहीं है। इतना ही नहीं टीम अबतक छह मुक़ाबले खेल चुकी है और किसी भी बल्लेबाज ने 200 रन का अंकड़ा भी पार नहीं किया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं। रोहित ने छह पारियों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा। जो उन्होंने सुपर 8 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

रोहित इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। उनके बाद 12वें नंबर पर विकेट कीपर ऋषभ पंत हैं। पंत ने अबतक छह पारियों में 33.40 के औसत से 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा। 15वें नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने छह पारियों में 29.80 की औसत से 149 रन बनाए हैं।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूर- दूर तक नहीं है। कोहली इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने छह पारियों में 11 की खराब औसत से 66 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 100 का रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाए हैं। गुरबाज़ ने आठ पारियों में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रन रहा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन का अंकड़ा भी नहीं छू पाया कोई भारतीय बल्लेबाज, कोहली का हाल सबसे बुरा

ट्रेंडिंग वीडियो