आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा है। टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं ग्रुप 2 के मुकाबले 24 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसमें ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज के अलावा दो और टीमें और होंगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत सहित पाकिस्तान,न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और क्वालिफाई करने वाली दो अन्य टीम होंगी।
टी20 वर्ल्ड कप के राउंड वन यानि सुपर 12 स्टेज के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होंगे, जो 22 अक्टूबर तक चलेंगे। राउंड वन में 4 टीमों का चुनाव होगा। सुपर 12 स्टेज में ग्रुुप 1 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर 12 के ग्रुप 2 में पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित रहते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबलों पर नजर डालें तो 24 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी। इसके बाद 3 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से होगा। इसके बाद 2 और मुकाबले 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। सुपर 12 स्टेज में होने वाले अपने 5 में से अपने 4 मैच टीम इंडिया दुबई में खेलेगी। वहीं एक मैच अबुधाबी में खेला जाएगा। शारजाह में टीम इंडिया का कोई मैच नहीं होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे 28 दिनों तक 12 टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबले होंगे। वहीं T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर को दुबई में होगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।