कोच्चि। राजेश बिश्नोई (58) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट में पंजाब की मजबूत टीम को चार विकेट से मात दे दी। कोच्चि के नेहरु स्टेडियम में शनिवार को सपन्न हुए मैच में राजस्थान के कप्तान पंकज सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। उनके इस फैसले को राजस्थान के बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए पंजाब को 6/130 रन पर ढ़ेर कर दिया। जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में 6/133 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान को इस जीत से चार अंक मिले।
राजस्थान की खराब शुरूआत
131 रन के मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने केवल 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए। मरेंदर सिंह सबसे पहले पैवेलियन लौटे। उन्हें 8 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने परगट सिंह के हाथों लपकवाया। इसके बाद पुनीत यादव(0), अशोक मेनारिया (3) और अंकित लांबा (20) भी पैवेलियन लौट गए।
दो अहम साझेदारियां
छठे बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे राजेश बिश्नोई ने रजत भाटिया (14) के साथ 5वें विकेट के लिए 37 रन जोड़कर स्थिति को संभाला। भाटिया को युवराज सिंह ने बोल्ड किया। इसके बाद क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिशांत याग्निक (23*) ने बिश्नोई का अच्छा साथ निभाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रन की निर्णायक साझेदारी निभाई। टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाने के बाद बिश्नोई, युवराज का शिकार बने। बिश्नोई ने 32 गेंदों की पारी में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से (58) रन बनाए।
युवी हुए फेल, मन चमके
पंजाब के 6 बल्लेबाज मात्र 52 रन पर पैवेलियन लौट गए। मनदीप सिंह (76*) और गुरिंदर सिंह (29*) ने सातवें विकेट के लिए 78 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलियाई दौर के लिए भारत की टी-20 में जगह बनाने वाले युवराज सिर्फ 2 रन ही बना सके।
Hindi News / मनदीप पर भारी पड़े राजेश बिश्नोई, युवी हुए फेल