Suryansh Shedge: भारत को मिल गया है पंड्या और दुबे से भी खतरनाक ऑलराउंडर, सूर्या भी कर चुके हैं नमस्कार
Who is Suryansh Shedge: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको पछाड़ने वाले सूर्यांश शेडगे इस समय छाए हुए हैं। उन्होंने इस लीग में सबसे तेज बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान भी आकर्षित कर लिया है।
Who is Suryansh Shedge: रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, समीर रिजवी, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार। ये वो नाम है जिनका टी20 क्रिकट में डंका बजता है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस करने का दम रखते हैं लेकिन इस बार सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इनसे भी तूफानी बल्लेबाज भारत को मिल गया है। नाम है सूर्यांश शेडगे, काम है लाजवाब, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली में तबाही मचा दी थी। गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को परेशान करना और बल्लेबाजों के दौरान गेंदबाजों की पिटाई करना उनकी आदत बन गई है। यह वजह है कि भारत के धुरंधरों को पछाड़कर सबसे तेजी से रन बनाने वाले वह बल्लेबाज बन गए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शेडगे विरोधी टीमों के लिए आउट ऑफ स्लेबस जैसे साबित हुए। उनकी धुंआधार पारी की बदौलत ही मुंबई दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। घरेली टी20 लीग में उनकी पारियों ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी लाइन अप को मजबूत कर दिया है। मुंबई का यह शेडगे आईपीएल में चमकने की तैयारी कर चुका है। 21 साल के सूर्यांश अपनी फॉर्म और फिटनेस ऐसे ही बरकरार रखते हैं, तो जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। सूर्यांश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 9 मैच खेले और 35 के बेस्ट स्कोर के साथ 131 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 251 से भी अधिक का रहा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई सनसनी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन इससे ज्यादा किसी का भी स्ट्राइक रेट नहीं रहा। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल किया और 8 विकेट चटकाए। बड़ौदा और विदर्भ के खिलाफ 2-2 विकेट ने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शेडगे को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन सिर्फ 30 लाख में खरीदा था। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए दूसरी टीमें हाथ मल रही होंगी।