फ्रेंडशिप डे पर लिखा भावुक संदेश
अगस्त के पहले रविवार को लोग FriendshipDay के तौर पर मनाते हैं। इस मौके पर सुरेश रैना ने टीम इंडिया में अपने साथ खेल चुके अपने दोस्त महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को FriendshipDay विश किया। उन्होंने धोनी (MS Dhoni) के लिए बेहद भावुक संदेश लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया। रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- हमारे लिए इतनी खूबसूरत यादें बनाने के लिए बहुत शुक्रिया। माही भाई सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं हैं, वह मुझे दिशा दिखाने वाली ऊर्जा हैं। मेरे मेंटर हैं। बुरे वक्त में वह हमेशा ही मेरे साथ खड़े रहे हैं। थैंक्यू माई भाई। हैप्पी फ्रेंडशिप डे। आपसे जल्दी ही मिलता हूं।
Yuvraj Singh ने लिया Shubhman Gill का पक्ष, बोले- नहीं दी थी किसी को गाली
Kapil Dev का दावा, Imran Khan, Ian Botham और Richard Hadley नहीं, वह थे बेहतर एथलीट आईपीएल में सिर्फ दो साल अलग-अलग टीम से खेलेमहेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना साल 2008 में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, तब से अब तक एक ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा हैं। बीच में जब चेन्नई की टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था, तब वे दोनों 2017 और 2018 में अलग-अलग टीमों से खेले थे। रैना गुजरात लॉयन्स (Gujrat Lions) टीम का हिस्सा थे, जबकि धोनी पुणे सुपर जायंट्स (Pune Supergiants) टीम का हिस्सा थे। प्रतिबंध खत्म होने के बाद दोनों ने एक बार फिर एक ही टीम का हिस्सा हैं और वापसी का जश्न एक साथ खेलते हुए चेन्नई (CSK) को खिताब देकर मनाया था।