स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ और टॉम मूडी ने जहां 4-4 टीमों के नाम बताए, वहीं, डेल स्टेन ने तीन तो ग्लेन मैक्ग्रा ने सिर्फ दो टीमों के ही नाम बताए। स्टेन ने तीन टीम के नाम इसलिए बताए, क्योंकि वह मानते हैं कि कोई एक अन्य टीम भी उलटफेर कर सकती है। उन्होंने एसआरएच, एमआई और सीएसके को चुना है।
स्मिथ ने एमआई, एलएसजी, सीएसके और डीसी को चुना
वहीं, स्टीव स्मिथ का दावा है कि एमआई, एलएसजी, सीएसके और डीसी टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगी। जबकि टॉम मूडी ने भी एमआई और एलएसजी के साथ एसआरएच और आरआर को चुना है। यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे हैं। शायद इसलिए इस बार उन्होंने इस टीम को चुना है।
धोनी के सामने आज विराट चुनौती, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
ग्लेन मैक्ग्रा ने टॉप-4 की जगह सिर्फ दो टीमों को चुना
ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने टॉप-4 की जगह सिर्फ दो टीमों को चुना है। उनका दावा है कि इस बार आईपीएल के टॉप-4 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जरूर पहुंचेंगी। बता दें कि आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ये मेगा इंवेट मई के अंत तक चल सकता है। हालांकि अभी दो हफ्तों का शेड्यूल जारी हो सका है।