धोनी सीएसके को बना चुके हैं तीन बार चैम्पियन
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं। वह तीन बार सीएसके को विजेता बना चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में आठ बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। आईपीएल 2019 में भी इस टीम ने धोनी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था और वह मौजूदा उपविजेता है।
श्रीनिवासन ने बताया कौन करेगा कप्तानी
लेकिन अगले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के कयासों के बीच जब श्रीनिवासन से यह पूछा गया कि अगले सीजन में सीएसके की कप्तानी कौन करेगा तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इतना ही कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ अगले सीजन में कप्तानी करेंगे। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे और उम्मीद तो यह भी उम्मीद है कि वह अगले टी-20 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे।