दरअसल, इसके लिए भारतीय टीम को कैबरा में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा। यदि श्रीलंकाई दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब हो जाती हैं तो भारत फिर 57.29 PCT के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया तालिका में 60.71 PCT के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार रहेगा, जबकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वही दक्षिण अफ्रीका का PCT 59.26 है और वह श्रीलंका के खिलाफ चल रहे घरेलू टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। अगर वे यह मैच जीतते हैं, तो रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें
INDW vs AUSW 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत ने हराया, सीरीज पर कब्जा जमाया
WTC फाइनल के लिए भारत को करना होगा यह
भारतीय टीम को अगर WTC Final 2025 में सीधे तौर पर पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी। चूंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की एक हार WTC Final 2025 की राह में रोड़ा बन सकती है। इस लिहाज से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों में हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से यदि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 3-2 हार जाती है तो उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर करना होगा। यह भी पढ़ें