वहीं, टॉम लॉथम और केन विलियम्सन के आकर्षक अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे। टॉम लॉथम 111 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 70 रन और केन विलियम्सन ने 4 चौकों और एक छक्के संग 55 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र ने 39 रन की पारी खेली। क्रीज पर डेरिल मिशेल नाबाद 41 रन और टॉम ब्लंडेल 18 रन बनाकर मौजूद थे।
विलियम ओरूर्क ने झटके 5 विकेट
इससे पहले बुधवार को पहली पारी में कामिंदु मेंडिस के शतक और कुशल मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका ने पहली पारी में 7 विकेट पर 302 रन बनाए थे। कामिंदु ने 173 गेंद में 11 चौके संग 114 रन की पारी खेली, जबकि कुशल मेंडिस ने 68 गेंद में 7 चौके संग 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में विलियम ओरूर्क ने 5 विकेट चटकाए। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट झटके।