सौरव गांगुली ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब वह बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश कुमार को गेंदबाजी करते देखते हैं तो इस बात हैरानी होती है कि हमें भारत में टर्न लेती पिच तैयार करने की क्या आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि हर मैच के साथ मेरा अच्छी पिचों पर खेलने को लेकर विश्वास और भी ज्यादा दृढ़ होता जा रहा है।
टीम इंडिया को किसी भी पिच पर मिल जाएंगे 20 विकेट
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम को अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप के सहयोग से किसी भी विकेट पर 20 विकेट मिल जाएंगे। बता दें कि सौरव गांगुली ने पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी इसी तरह की बात कही थी। जब इंदौर की पिच को आईसीसी ने खराब रेटिंग दी थी।
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 150 विकेट पूरे कर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
बुमराह ने पहले ही दी थी इंग्लैंड को चेतावनी
स्पिनरों की मददगार विशाखापट्टनम की पिच पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार तेज गेंदबाजी का उदाहरण पेश किया है। बुमराह ने अकेले ही छह विकेट चटकाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया। शुरुआती में आक्रामक रुख अपनाने वाली इंग्लिश टीम महज 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गई। यहां बता दें कि बुमराह ने सीरीज से पहले ही कहा था कि अगर इंग्लैंड बैजबॉल क्रिकेट खेलेगा तो उसका सबसे ज्यादा फायदा वहीं उठाएंगे।