बुमराह नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट
दरअसल, बुमराह को बिना फिटनेस टेस्ट दिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है और सौरव गांगुली ने बुमराह को टेस्ट देने के लिए मना भी कर दिया है। माना जा रहा था कि बुमराह गुजरात और केरल के बीच बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के Elite Group A मुकाबले में फिटनेस साबित कर सकते हैं, लेकिन गांगुली ने मना कर दिया है। इसकी वजह बताई जा रही है कि बुमराह पहले ही नेट सेशन में काफी प्रैक्टिस कर चुके हैं।
बीसीसीआई ने किया हस्तक्षेप
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के हस्तक्षेप के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में भाग नहीं लिया है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दिल्ली की टीम के लिए रणजी मैच में उतरे हैं। बुमराह के रणजी ट्रॉफी का ये मैच खेलने के पीछे कारण ये है कि वे व्हाइट बॉल क्रिकेट से वापसी करना चाहते हैं।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे बुमराह
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, खुद जसप्रीत बुमराह ने सुरक्षित और सावधानी पूर्वक वापसी करने की इच्छा बोर्ड के सामने जाहिर की थी, क्योंकि सितंबर के महीने में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उनको लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। इस वजह से वे करीब चार महीने टीम से बाहर रहे। एनसीए में रिहैबिलिटेशन के बाद वे वापस आ गए हैं। अब वो 5 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में मैदान पर उतरेंगे। श्रीलंका के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। बुमराह इस सीरीज का भी हिस्सा होंगे।